Wednesday, December 31, 2008

बाबा तेरी सोनचिरैया जावै अनजाने की डगरिया: श्रोता बिरादरी की वार्षिक पेशकश । लता जी का एक सलोना गीत ।

पिछले कई दिनों से लगातार संदेश आ रहे थे कि श्रोता-बिरादारी क्‍यों निष्‍िक्रिय हो गया । इसे फिर से सक्रिय किया जाए । दरअसल श्रोता-बिरादरी की महफिलें दीपावली के बाद से थोडी अनियिमित हुई हैं पर अब कोशिश यही रहेगी कि इस मंच से सुर लगातार छेड़े जाते रहें । और कुछ ऐसे गाने आपको सुनवाए जाएं जिनकी वजह से श्रोता-बिरादरी आपकी जिंदगी का ज़रूरी हिस्‍सा बन जाए ।

पिछले दिनों मुंबई में जाने-माने रिकॉर्ड संग्रहकर्ता सुमन चौरसिया की पुस्‍तक का विमोचन किया हुआ । सुमन चौरसिया को अगर आप ना जानते हों तो पहले उनका परिचय करा दिया जाए । इंदौर के नज़दीक राऊ के गांव पिगडंबर में रहने वाले सुमन चौरसिया देश के जाने माने रिकॉर्ड संग्रहकर्ता हैं । उन्‍होंने अपना तन मन धन रिकॉर्ड जमा करने में लगा दिया है ।

suman chourasiaसुमन चौरसिया के संग्रहालय से लता जी के अस्‍सीवें जन्‍मदिन पर अस्‍सी गीत चुने गए और जाने माने गीत समीक्षक अजातशत्रु ने उनकी मीमांसा
की । कुल मिलाकर इस पुस्‍तक में साढ़े पांच सौ पेज हैं और है गीतों के इतिहास का अनमोल ख़ज़ाना । अरे मैंने आपको इस पुस्‍तक का नाम तो बताया ही नहीं । 'बाबा तेरी सोनचिरैया' ।

 cover page

जब मुझे इस पुस्‍तक का नाम पता चला तभी से दिमाग़ में घंटी बज रही थी कि हो ना हो ये किसी गाने का मुखड़ा है । आखिरकार इंटरनेट पर खोजा तो ये गीत मिल गया । सन 1956 में आई फिल्‍म आवाज़ का गीत है ये संगीत सलिल चौधरी का है । और गीत शैलेंद्र का । ये फिल्‍म जिया सरहदी ने बनाई थी ।

आईये ये गीत सुनें और वैसे सुनें जैसे सुना जाना चाहिए ।

मुझे लगता है कि ये गीत शैलेंद्र के सिवाय और कोई लिख ही नहीं सकता था । जाने कितने घरों में बेटी को लाड़ से दादा दादी सोन चिरैया और मैना पुकारते रहे हैं । ये हमारी परंपरा का और हमारी मान्‍यताओं का हिस्‍सा रहा है । बेटी की विदाई के कातर पल और उन पलों का उजाड़ दुख, शैलेंद्र बता रहे हैं कि कैसे बेटी के जाने से घर ही नहीं........पनघट ताल तलैया सब सूने हो जायेंगे । सलिल दा ने इस गाने का अद्भुत संयोजन किया है । लगता है हमारे गांव-घर का कोई लोकगीत है जिसके कच्‍चेपन को 'पका' दिया गया है । लता जी की आवाज़ के तो कहने ही क्‍या । जिस तन्‍मयता और जिस इनवॉल्‍वमेन्‍ट से लता जी ने इस गीत को निभाया है उसने इस गाने को अनमोल बना दिया है ।

आईये सुनें और सोचें कि ये गीत 'बाबुल की दुआएं लेती जा' जैसा लोकप्रिय क्‍यों नहीं हआ ।

 

बाबा तेरी सोनचिरैया, जावै अनजाने की नगरिया ।
कौन देस से ये सौदागर आया
सोने का पिंजरा दिखला के मैना को ललचाया
सूने भए पनघट ताल तलैया
बाबा तेरी सोनचिरैया ।।
जान बूझ के दिल का बंधन का तोड़ा
अनजाने से नाता जोड़ा साथ हमारा तोडा
रोवत बहना रोवत भैया
बाबा तेरी सोन चिरैया ।।

 
template by : uniQue  |    Template modified by : सागर नाहर   |    Header Image by : संजय पटेल